इटारसी। रामपुर पुलिस ने बड़ी नहर के पास सोमलवाड़ा खुर्द में एक व्यक्ति से कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति शराब का अवैध परिवहन एवं बिक्री में संलग्न पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोमलवाड़ा खुर्द बड़ी नहर के पास से मनोज पटेल पिता रामअवतार 45 वर्ष को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर मारपीट
रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम ग्वाड़ीकला के चौक पर ग्राम कोटवार और उसके 3 अन्य साथियों के खिलाफ शराब के लिए पैसे मांगने और नहीं देने पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है।
ग्राम ग्वाड़ीकला निवासी विशाल चौहान ने बताया कि वह अपने साथी पवन दायमा के साथ ग्वाड़ीकला से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहा था कि गांव के चौक पर ग्राम कोटवार जितेंद्र ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उन्हें रोका और दारु पीने के लिए ?500 मांगे। मना करने पर उसने मारपीट की। पुलिस में आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।