अवैध खटकेदार चाकू बरामद

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद एमएल छारी के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक ने कोतवाली पुलिस टीम के साथ सतरस्ता में लॉक सेंटर चलाने वाले हेमंत सोलंकी नामक युवक से 12 अवैध खटकेदार चाकू बरामद करने मे सफ़लता प्राप्त की हैं।
ज्ञात हों की विगत दिनों में शहर में हुई चाकूबाजी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री एम एल छारी ने थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक को इन घटनाओ पर नियंत्रण करने के लिए निर्देश दिए थे। जिनका पालन करते हुए आज कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सतरस्ता पर सोलंकी लॉक सेंटर पर छापामार कार्यवाही करते हुए हेमंत सोलंकी पिता चोखेलाल सोलंकी उम्र 37 वर्ष नि ग्वालटोली होशंगाबाद को उसकी दुकान में बिक्री के लिए रखे हुए 13 अवैध खटकेदार चायनीज़ चाकू बरामद किये हैं।

hbad4819 1

आरोपी के पास खटकेदार चाकू रखने अथवा विक्रय करने का कोई लायसेंस नही पाया गया। आरोपी 1-1 हजार रूपए में चोरी छिपे खटकेदार चाकू बेचता था। कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी हेमंत सोनी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही की गयी हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विक्रम रजक के साथ उपनिरीक्षक पी एस जामोद, प्र आर लक्ष्मण अमोल्या आर अंकित धनगर, आर अशोक चौबे, आर विशाल, आर रवि की मुख्य भूमिका रही हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!