होशंगाबाद। गत दिवस राजस्व पुलिस तथा खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से 33 वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इनके प्रकरण कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने इन वाहनों को अवैध रेत परिवहन का प्रथम दृष्ट¬ा दोषी पाये जाने पर इनमें 17 लाख 27 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। इन वाहनों में ट्रक, डंपर एवं ट्रेक्टर-ट्राली शामिल हैं। रेत के अवैध परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।