इटारसी। समीपस्थ ग्राम सनखेड़ा में बस स्टैंड के सामने अवैध रूप से शराब ले जाते पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक सुखदेव पिता रामदास अहिरवार 24 वर्ष निवासी सनखेड़ा अवैध रूप से 22 पाव देसी प्लेन के ले जा रहा था। जब्त शराब की कीमती 1650 रुपए बतायी जा रही है।
तवानगर थाना अंतर्गत ग्राम के शिमला हिल क्षेत्र में पुलिस ने प्रकाश भुलारे पिता शिवदयाल 32 वर्ष को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह से केसला पुलिस ने ग्राम पीपलपुरा में गोपी कलमे के मकान में किराना दुकान के सामने से अवैध रूप से छह लीटर कच्ची शराब जब्त की है। केसला में ही पुलिस ने गांव के अर्जुन ठाकुर के मकान में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 380 रुपए और ताश गड्डी जब्त की है।
ट्रक चालक पर मामला दर्ज
इधर सिटी पुलिस ने उस ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है जो कल रात डिवाइडर से टकराकर जल गया था और इसकी आग की चपेट में पुरानी इटारसी के कृष्ण कुमार पिता बाबूलाल सोनी 57 वर्ष का मकान आ गया। पुलिस ने एमपी बीएच 273 के चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।