इटारसी। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देशन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में वृत्त इटारसी के आबकारी दल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की। कार्यवाही में 7 आरोपियों से 29 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)( क) के तहत प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जिन्हें न्यायालय ने अर्थदंड और न्यायालय उठने तक की सजा से दंडित किया।
आरोपी राम प्रसाद मेहरा झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी, राजेश जाटव झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी, पुष्पा बाई कुचबंदिया बालाजी मंदिर, राम बाई कुचबंदिया बालाजी मंदिर, शुभम ठाकुर नाला मोहल्ला, पुनिया बाई कुचबंदिया गरीबी लाइन एवं संतो बाई कुचबंदिया गरीबी लाइन इटारसी शामिल हैं। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू ,मुख्य आरक्षक केके चौरे, मदन रघुवंशी सहित आबकारी बल उपस्थित रहा।