इटारसी। आबकारी विभाग ने आज सुबह कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सूचना पर टीम ने नाला मोहल्ला और मेहरागांव में दबिश दी। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चली कार्रवाई में टीम ने प्लास्टिक के ड्रम और कुप्पियों में भरी करीब 40 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया है। उक्त कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने का काम करने वालों में हड़कंप मच गया। यहां से करीब 1000 किलो महुआ लाहन और 40 लीटर शराब जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 39 हजार रुपए बताई जा रही है।
टीम ने कच्ची शराब बनाने के मामले में आरोपी सोनू पिता त्रिलोक हरदुआ 24 साल निवासी नाला मोहल्ला, मन्नू लाल पिता धन्नालाल कुशवाह बजरंग पुरा इटारसी, कल्लू पिता लखनलाल गोस्वामी नाला मोहल्ला को पकड़ा है। कार्रवाई में 40 लीटर कच्ची शराब और सौ किलो महुआ लाहन भी नष्ट किया है। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी और एडीईओ अमिताभ जैन के निर्देशन में हुई कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे।