अव्वल परिणाम देने वाले शिक्षकों का किया सम्मान

इटारसी। एकलव्य विद्यालय केसला भरगदा में केसला ब्लॉक के जनजातीय कार्य विभाग के हायर सेकंडरी स्कूल और हाई स्कूल परीक्षा में 90 फीसदी और उससे अधिक परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने प्रशंसा पत्र देकर किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 167 शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों के अलावा प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। संस्था के प्राचार्य बीआर मगरकर ने आभार माना।
उल्लेखनीय है की केसला ब्लॉक में संचालित स्कूलों ने इस बार हाई स्कूल परीक्षा में गतवर्ष की तुलना में 30 फीसदी की वृद्धि की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि हर साल प्राचार्यों का सम्मान होता है, किन्तु शिक्षक जो वास्तविक रूप में मेहनत करने वाले होते हैं वे सम्मान से वंचित हो जाते हैं। आज का कार्यक्रम एक नई पहल है, इससे शिक्षकों में प्रेरणा और उत्साह जागृत होगा। उन्होंने कहा कि आज गुणवत्तायुक्त शिक्षा की जरूरत है, अंकसूची के नंबर आगे काम नहीं आते फिर भी उनके अपने मायने हैं । अब विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा जेईई, नीट, क्लेट के लिए तैयार किया जाना चाहिए। यह पहल शिक्षकों को अपने बच्चों से प्रारंभ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम संभाग में संभागायुक्त उमाकांत उमराव की प्रेरणा और प्रोत्साहन से प्रारंभ किये मिशन के फलस्वरूप शिक्षकों और बच्चों की मेहनत से गत परीक्षा में संभाग के सरकारी स्कूलों से 108 बच्चों ने जेईई और 20 बच्चों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जो प्रदेश में उल्लेखनीय हैं। आगे और भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हो, इसके सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को अपने शायराना अंदाज़ में कहा कि कदम ऐसे चलो की निशां बन जाए, काम ऐसे करो कि पहचान बन जाये, जि़न्दगी तो जी लेते हैं सभी, पर ऐसे जिओ की मिसाल बन जाये।।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!