अस्पताल के सेफ्टिक टैंक में गिरा भैंस का बच्चा

इटारसी।

सरकारी अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही से बुधवार को एक भैंस का बच्चा यहां की सेफ्टी टैंक में गिर गया। दरअसल, तीन माह पूर्व भी ऐसी ही घटना हुई थी तब अस्पताल के अधीक्षक ने यहां फैंसिंग कराने का कहा था। लेकिन, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कराया और तीन माह में यह दूसरी घटना हो गयी।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के भर्ती वार्ड के पीछे बने सेफ्टिक टैंकों के आसपास फैंसिंग नहीं होने से यहां मवेशी गिरते रहते हैं। तीन माह में दूसरी बार टेंक में मवेशी गिरने की घटना बुधवार को हुई है। यहां स्थित टैंक में भैंस का एक बच्चा गिर गया था। इस घटना की सूचना भी एसीएन न्यूज के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंची। लेकिन, तब भी कुछ नहीं किया गया। हमारे तकनीकि सहायक योगेश राजभर ने गौ सेवकों को सूचना दी तो लखन कश्यप के साथ कुछ अन्य गौसेवकों प्रशांत श्रीवास्तव, शुभम वालिया, शिवम मेहरा, मोहित पटेल व अन्य ने पहुंचकर करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद उस बच्चे को निकाला है। रात हो जाने से अंधेरे में काम करने में परेशानी हो रही थी। गौसेवकों ने मोबाइल की रोशनी में यह राहत और बचाव कार्य किया है। गौसेवकों के आने की सूचना मिलने के बाद दो सफाई कर्मचारी अस्पताल से उनकी मदद के लिए पहुंचे थे। इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ही कही जाएगी कि फैंसिंग की बात करने के बाद बावजूद यहां फैंसिंग नहीं की गई। नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर जाने वाले मार्ग पर ये सेफ्टिक टैंक खुले पड़े हैं और इनके आसपास खाने की तलाश में मवेशी घूमते रहते हैं जो इनमें गिर जाते हैं। इन घटनाओं के अलावा यहां इनसे काफी गंदगी भी होती है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!