इटारसी। ग्राम सनखेड़ा में पंचायत सचिव से गांव का एक वर्ग नाराज है, उनका कहना है कि गांव में विकास कार्य रुके पड़े हैं, सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं, वे नियमित पंचायत भवन में नहीं बैठते हैं, बीपीएल कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, नल-जल योजना पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इन्हीं सब बातों को लेकर गांव के कुछ लोगों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। आज उन्होंने सड़क रोकने की सूचना देकर अधिकारियो को बुला लिया।
आज दोपहर एसडीएम वंदना जाट, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, केसला जनपद सीईओ दिलीप कुमार ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उपरोक्त सभी समस्याएं बतायीं। इस बीच सीईओ केसला ने कहा कि वे 9 सितंबर को स्वयं गांव आएंगे और ग्रामीणों के साथ चौपाल का आयोजन कर सभी की बात सुनी जाएगी। सीईओ इस तरह की समस्याओं के निदान के लिए गांव में विकास समितियां गठित कर रहे हैं, जो गांव के विकास के लिए न सिर्फ अनुशंसा करती है, बल्कि सहयोग भी करती है।
समस्याएं नोट कर ली हैं
सनखेड़ा पहुंचे अधिकारियों ने गांव की समस्याएं नोट कर ली हैं। कुछ ग्रामीण सचिव सतीश चौधरी से नाराज चल रहे हैं। सबकी बातें सुनी हैं। आगामी 9 सितंबर को केसला जनपद सीईओ दोबारा गांव में आएंगे और यहां सभी ग्रामीणों बात करके समस्या का हल निकालेंगे।
एनपी शर्मा, नायब तहसीलदार