बनखेडी। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्रा और विनय डेविड की अनुशंसा पर संगठन के संभागीय सचिव मनजीत सिंह छाबड़ा एवं गाडरवाडा से सह सचिव प्रहलाद गौरव ने कमल किशोर भार्गव को होशंगाबाद जिले के अध्यक्ष पद एवं नर्मदा पटेल को पिपरिया ब्लॉक का अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। इनकी नियुक्ति पर पत्रकार साथी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जिसमें पत्रकार साथीगण शकील नियाजी,अजय घुरका, संदीप चौरसिया,तरुण सिलावट,नर्मदा दुबे,शिववरण पटेल,राजैन्द्र सोनिया, मनीष शर्मा,कीरत पटेल,शरीफ बारसी, मुकेश पटेल,राजपाल यादव,सत्यम सोनी, विनय तिवारी व अन्य साथी गण उपस्थित हुए।