आईटी क्षेत्र में हम सुपर पावर हैं : मनीष

आईटी क्षेत्र में हम सुपर पावर हैं : मनीष

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। यश शर्मा ने बताया कि डिजिटल की ताकत निर्णयात्मक हो गई है। इसके माध्यम से परिणाम किसी के भी पक्ष में किए जा सकती हैं।
वक्ता उत्तम सिंह ने जानकारी दी वर्तमान समय में 30 करोड़ लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। अमित उपाध्याय ने बताया कि भारत फेसबुक का सबसे बड़ा मार्केटिंग क्षेत्र है। संसार की आधी जनसंख्या फेसबुक का उपयोग करती है। हमारे जिले तके प्रतिदिन दो लाख लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं। मनीष मिश्रा ने कहा आईटी के क्षेत्र में हम सुपर पावर हैं। डिजिटल का हमें सही दिशा में उपयोग करने की जरूरत है। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. श्रीराम निवारिया ने कहा कि डिजिटल क्रांति से बचा नहीं जा सकता है, इसलिए छात्राएं और हम सभी इसे सीखें-समझें इससे समय के साथ चलने में कठिनाई नहीं होगी तथा सही जानकारी होने से गलत उपयोग से बच भी सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा, हरप्रीत रंधावा, आनंद कुमार पारोचे, रवीन्द्रि चौरसिया, अमित कुमार, स्नेसहांशु सिंह, डॉ. मुकेश चंद्र विष्ट, पूनम साहू, पूनम राय, प्रियंका भट्ट, सुषमा चौरसिया, सोनम शर्मा, महेन्द्रिका मालवीय, सरिता मेहरा,राजेश कुशवाहा, हेमंत गोहिया एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!