आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) के मैनेजर और कैशियर पर एफआईआर (FIR)

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) के मैनेजर और कैशियर पर एफआईआर (FIR)

इटारसी। पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) की तीखड़ शाखा के प्रबंधक कुलदीप सिंह यदुवंशी (KULDEEP SINGH YADU VANSHI) और कैशियर सूरजसिंह राजपूत पर ग्राहकों से धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। दो दिन पूर्व ही बैंक के ग्राहकों ने पुलिस अधीक्षक और पथरोटा थाना (PATHROTA THANA) में आवेदन दिया था।
पुलिस की ओर से दी जानकारी में बताया है कि शाखा प्रबंधक कुलदीप यदुवंशी (Branch Manager Kuldeep Yaduvanshi) एवं कैशियर सूरज राजपूत (Cashier Suraj Rajput) ने खाताधारक अजीत मेहतो, राजेश वर्मा, रामकृष्ण चिमानिया, विशाल चौधरी, सहदीप राज वर्मा, फूलवती सराठे, नमन चिमानिया, निखिल चिमानिया, राजेश कुमार चौधरी, शिरिल चौधरी, जयचंद, संजीव, सुशील, संतोष मेहतो, आनंद कुमार स्नेहलता, अनुराधा मेहतो, धीरजलाल मेहतो, क्षमा साहू, दिलीप मेहतो, सुजीत मेहतो, प्रीतम सिंह परते, काशी प्रसाद गौर, नीरज प्रसाद गौर, दामोदर यादव, नरेश कुमार गौर, सुशील गौर, छोटेलाल पाल, गोविन्द गौर, राजकुमार मेहतो, अल्पना मेहतो, प्रमोद मेहतो, हरीश चिमानिया, ओमप्रकाश यादव, चंद्रप्रकाश यादव, तथा आवेदन शशिकिशोर एवं अन्य ने लोगों के विभिन्न खातों से 1,67,31,260 (एक करोड़ सड़सठ लाख इकतीस हजार दो सौ साठ रुपए) फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर निकाले गये हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!