आउट ऑफ टर्न बनेगा होशंगाबाद का ओवरब्रिज

Post by: Manju Thakur

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी विस अध्यक्ष को जानकारी
इटारसी। होशंगाबाद में ओवरब्रिज के लिए लगातार प्रयास कर रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा की पहल रंग लायी है। लंबे समय तक बंद रहकर सैंकड़ों वाहनों के पहिए थमा देने वाले रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज आउट ऑफ टर्न बनेगा। रेल मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को पत्र लिखकर इसकी स्वीकृति की जानकारी दी है।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने डॉ शर्मा को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि आपके पत्र 08 अक्टूबर 2017, 10 अक्टूबर 2017 में होशंगाबाद जिले के रसूलिया पर लेबल क्रासिंग नंबर 231 पर रोड ओवर ब्रिज के लिए बिना बारी के यानी आउट ऑफ टर्न धनराशि आवंटन की बात कही गई थी। इस मामले की जांच कराई गई है। होशंगाबाद जिले में रसूलिया पर लेबल क्रासिंग संख्या 231 पर रोड ओवर ब्रिज की व्यवस्था बिना बारी के करने के बारे में है। इस लेबल क्रासिंग पर यातायात घनत्व एक लाख से अधिक है और इस पर लागत में भागीदारी के आधार पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा सकता है। इस लेबल क्रासिंग पर लागत में भागीदारी के आधार रोड ओवर ब्रिज निर्माण आउट ऑफ टर्न किए जाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है और इसे शामिल भी कर लिया गया है।

error: Content is protected !!