आकर्षक दिखेगा रेलवे का प्लेटफार्म एक

इटारसी। रेल जंक्शन जल्द ही एक नए रूप में दिखाई देगा। इसे परंपरागत चित्रों से सजाकर आकर्षक लुक देने का काम चल रहा है। खास बात यह है कि रेल प्रबंधन प्लेटफार्म की दीवारों को चित्रकारी से सजा रहा है और यह चित्रकारी भी वे कलाकार कर रहे हैं, जो रेल कर्मचारी भी हैं। चित्रकारी में पुरानी परंपराओं के साथ ही ग्रामीण परिवेश को दिखाया जा रहा है।
रेलवे ने प्लेटफार्म क्रमांक एक के किचन आउटलेट्स की दीवारों पर पेटिंग बनाना शुरू किया है। ये पेटिंग विदिशा के रेल कर्मी संतोष और इंदौर के अभिजीत मालवीय बान रहे है। हर पेंटिग में एक संदेश है। पेटिंग के माध्यम से पेड़ों के नीचे बैठी चिडिया हैं, तो पानी बचाने का संदेश भी है। वही गांव में पेड़ों से फूल तोड़ती महिलाएं नजर आ रही है। रेलवे यह काम सौंदर्यीकरण योजना के तहत कर रही है। ये चित्रकारी सीनियर डीआरएम भोपाल मंडल के निर्देश पर की जा रही है। इस विषय में स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि इटारसी प्लटेफार्म को चित्रकारी के माध्यम से सुंदर बनाया जा रहा है। यह काम रेलवे के कर्मचारी जोकि एक अच्छे चित्रकार भी है, अपनी प्रतिभा से पुरानी परम्पराओं का जीवंत रूप अपनी पेटिंग में उकेर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!