चार इकाई के लिए भूखंड आवंटित, कुल 410 इकाई लग सकेंगी
इटारसी। शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में रोजगार की समस्या का समाधान हो सकता है, यदि नगर के दक्षिणी हिस्से में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित सभी इकाई लग जाएं। मप्र औद्योगिक विकास केन्द्र विकास निगम भोपाल ने कीरतपुर में भूखंडों की ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी है।
नेशनल हाईवे 69 से सटे कीरतपुर में 214.18 हेक्टेयर भूमि पर अधोसंरचना का विकास भी कर दिया है। इस जगह अभी चार इकाई के लिए भूखंडों का आवंटन हो चुका है। कुल आवंटन योग्य भूखंड 389 बताए गए हैं। आज दोपहर में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने एकेवीएन के एमडी, जीएम और अन्य अधिकारियों के साथ पत्रकारों का औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कराया औरऔद्योगिक क्षेत्र के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एकेवीएन के महाप्रबंधक दीपसिंह, प्रबंधक अजय अग्रवाल, सहायक प्रबंधक राकेश तिवारी, जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक एचएस भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, व्यापारी राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, सभापति जसबीर सिंह छाबड़, राकेश जाधव, उद्योग इकाईयों के संचालक मोहन खंडेलवाल सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद थे।
औद्योगिक क्षेत्र तैयार है
भ्रमण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि यहां फस्र्ट फेज़ विकसित हो चुका है और 178 औद्योगिक प्लाट्स तैयार हैं। पानी, विद्युत सब स्टेशन, सड़कें, ड्रेनेज़ सिस्टम विकसित हो चुका है। प्लाट्स 5500 स्क्वेयर फुट से ढाई एकड़ तक के प्लाट्स हैं। पहले इसकी कीमत 1175 रुपए स्क्वेयर मीटर थी लेकिन हमने शासन से निवेदन करके इसे कम करायी है अब 1075 रुपए है। एकेवीएन के एमडी जीएन व्यास ने बताया कि आजकल प्लाट्स के पंजीयन ऑन लाइन हो रहे हैं। आपको कार्यालय आने की जरूरत ही नहीं है। केवल रजिस्ट्री करने के वक्त हस्ताक्षर करने एक बार ही आना होगा। पहले इसकी कीमत जो थी, जो विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर कम की गई हैं।
नए औद्योगिक क्षेत्र की परियोजना लागत 75.00 करोड़ रुपए है तथा प्रथम चरण का क्षेत्रफल 98.11 हैक्टेयर है। प्रथम चरण की परियोजना लागत 25.57 करोड़ रुपए है। अभी आवंटन योग्य भूखंड 389 हैं। अब तक प्रथम चरण की परियोजना में 25.57 करोड़ रुपए का व्यय किया जा चुका है, साथ ही चार भूखंड आवंटित भी हो चुके हैं। अब तक यहां 6.70 किलोमीटर सड़क,9.80 किलोमीटर नाली, 37 पुलिया, एक 5 एमवीए का विद्युत सब स्टेशन, 10.50 किमी 11 केव्हीए लाइन, 80 नग स्ट्रीट लाइट, तीन हाईमास्ट, चार नलकूप, एक चार लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी, एक दो लाख लीटर क्षमता का सम्पवेल तैयार कर 9.5 किलोमीटर डिस्ट्रीव्यूशन लाइन डाली जा चुकी है।
ये हुए आवंटन
इकाई उत्पाद क्षेत्रफल रोजगार निवेश
(वर्गमीटर) (लाख रुपए में)
मे. वूमन पोल्ट्री प्रॉडक्ट्स एनीमल फीड 14187.5 55 1659
कंपनी प्रालि
मे. वूमन पोल्ट्री प्रॉडक्ट्स प्रोसेस्ड फूड 2023.5 25 135
कंपनी प्रालि
मे. कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी एचडीपीई पाइप 1425 07 69.58
मे. आरएन इंडस्ट्रीज फारसान/पॉपकॉन 560 04 12