आखिरकार पुलिस ने दर्ज किया चोरी का अपराध

इटारसी। एसी शेड न्यूयार्ड में कार्यरत कर्मचारी के घर से डेढ़ माह पूर्व लगभग दो लाख रुपए के जेवर अचानक गायब हो गए। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज न कनके यह मानकर चल रही थी कि हो सकता है, रेलकर्मी के परिजनों से ही घर में कहीं जेवर रखा गए हों। फरियादी ने दो बार सिटी थाने में आवेदन दिया था, परंतु पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी। आखिरकार पुलिस को मामले में प्रकरण दर्ज करना ही पड़ा। पुलिस ने हालांकि फरियादी के बताए अनुसार तो दर्ज नहीं किया अलबत्ता करीब 90 हजार की चोरी दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि गांधी नगर निवासी आकाश यादव रेलवे के एसी शेड न्यूयार्ड में कार्यरत हंै। आकाश ने 27 अक्टूबर को थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनके घर से अलमारी में रखे उनकी पत्नी के कंगन, मंगलसूत्र, पायल, अंगूठी व कान के झुमके सहित लगभग दो लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण अलमारी से गायब हो गए। जिन्हें पिछली बार उनकी पत्नी ने नवरात्रि के समय पहने थे और उतारकर अलमारी में रख दिए थे। आभूषणों के गायब होने का संदेह उन्होंने दीपावली के समय घर में पुताई करने आये युवकों व पड़ोस की एक महिला पर जताया था। उस समय पुलिस ने फरियादी का आवेदन लिया था, लेकिन अब पुलिस ने आकाश पिता लक्ष्मीनारायण यादव 22 वर्ष निवासी जमानी की चाल, की शिकायत पर एक जोड़ी कंगन, मंगलसूत्र का पेंडल, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी बाली, तीन अंगूठी, दस सोने के गुरिया सहित कुल 90 हजार की चोरी दर्ज की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!