आग में करीब 10 लाख का माल जला

इटारसी। जवाहर बाजार में बीती रात करीब 1 बजे एक किराना दुकान में लगी आग में करीब दस लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब एक से दो बजे के बीच जवाहर बाजार स्थित किराना दुकान हीरामल रतनमल एंड संस में अचानक धुंए का गुबार निकलते देख लोगों ने तत्काल डायल 100 और दमकल को सूचना की। दरअसल, दूसरे दिन कांग्रेस की चुनावी सभा थी, उस दौरान कार्यकर्ता उसकी तैयारी में जुटे थे और आग की जानकारी लगते ही दौड़े और आग बुझाने का प्रयास कर पुलिस और दमकल को सूचना दी। इस दौरान तेज हवा और आंधी चलने लगी। दो मंजिला इस दुकान में लगी आग भभक उठी। तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक दुकान का काफी सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान संचालक अर्जुनलाल लालवानी ने बताया कि यह आगजनी शार्ट सर्किट से हुई है और उसके दुकान तथा गोदाम में रखा करीब दस लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया है। दुकान में करीब पांच हजार रुपए की चिल्लर भी थी। पुलिस ने किराना व्यापारी से आवेदन लेकर मामला जांच में लिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!