आजाद को याद करने बारिश में पहुंचे युमो कार्यकर्ता

इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज आज महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पुरानी इटारसी स्थित आजाद चौराह पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल इटारसी के सदस्यों ने पुरानी इटारसी स्थित आज़ाद चौराहे पर चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रिमझिम बारिश के बीच सभी युवा साथियों ने पुष्पहार चढ़ा कर आजाद को नमन किया। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने इस मौके पर कि भारत के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म मप्र की पावन धरा पर आज ही के दिन सन् 1906 में हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रियता के साथ सहभागिता करते हुए आजादी का झंडा बुलंद किया। उनका महान जीवन, अप्रतिम बलिदान अनंतकाल तक युवाओं और सभी देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम में सभापति राकेश जाधव, भाजपा नगर मंत्री पार्थ राजपूत, कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी, महामंत्री मयंक मेहतो, अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष मंजीत कलोसिया, युमो उपाध्यक्ष विपुल चौधरी, नगर मंत्री पिंटू अरक्का, विकास वैष्णव, आई टी सेल प्रभारी शुभम राठौर, कार्यालय मंत्री आदित्य आचार्य, गोविंद मेहतो, रोहित वेशकर,गगन चौधरी, प्रदीप सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता, युवा साथी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!