इटारसी। पुलिस ने आज जाटव मोहल्ला नई गरीबी लाइन से मुखबिर की सूचना पर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नई गरीबी लाइन जाटव मोहल्ले के पीछे मुखबिर की सूचना पर विशाल, आकाश, आकाश रैकवार, नेहरू कुचबंदिया, सन्नी, राकेश, सौरभ और को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4340 रुपए जब्त किए हैं। जुआ पकडऩे गई टीम में टीम में पीएसआई जय नलवाया, आरक्षक दिनेश, हेमंत, मनोज वमा, प्रीतम, राजेश और अनिल शामिल थे।