होशंगाबाद। मॉं नर्मदा के संरक्षण एंव मॉं नर्मदा को पुन: विशाल वैभव लाने और पवित्र बनाने के लिये मॉ के तट पर वृक्षारोपण के कार्य का शंखनाद हो चुका है। इसी श्रंखला में रिपेरियन जोन क्रमॉंक 3 हर्वल पार्क के पास वाले तट पर आर्दश महिला क्लब अध्यक्ष नीरजा फौजदार, शारदा जैन, भावना चावरा, मंजूलता जैन, अनिता जैन एवं सदस्यों ने नगर पालिका सीएमओ पवन सिंह के साथ मिलकर पौधरौपण किया।