आदिवासी कलाकारों ने दिल्ली में दी डंडार नृत्य की प्रस्तुति

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हुए समारोह में जनजाति शोध एवं विकास संस्थान, वाराणसी की इटारसी इकाई से 20 सदस्यीय आदिवासी बाल कलाकारों के दल ने निर्देशक अजय कुमार मेहरा के नेतृत्व में ट्राइवल्स डंडार नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
इटारसी के कलाकारों ने आदिवासी चित्रकला, आदिवासी बाल कहानियां जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया। बाल कलाकार अनुराग इवने, सोनम धुर्वे, पलक धुर्वे, पूजा धुर्वे, सोनिया उइके, रूपेश सरयाम, पूजा एक्के, वंदना भलावी, मुस्कान उइके, रूपेश धुर्वे, सेजल, वर्षा, विशाल, हेमवती, निकिता, तन्वी, गरिमा रहे। टीम डॉ बनवारी लाल गोंड़ के नेतृत्व में नई दिल्ली गई थी। साथी कुलदीप राय, बलराम धुर्वे, राजकुमार उइके साथ रहे। उल्लेखनीय है कि जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान वाराणसी उत्तर प्रदेश देश के आदिवासी समाज की इतिहास, कला, संस्कृति के विकास एवं संरक्षण हेतु संस्थान अध्यक्ष डॉ बनवारी लाल गोंड के नेतृत्व में देश भर में कार्यरत है।

error: Content is protected !!