आदेश जारी करने पर कलेक्टर का आभार

इटारसी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की होशंगाबाद जिला इकाई ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया है। संगठन के रामप्रसाद पटेल ने बताया कि कलेक्टर ने शिक्षकों की लंबित देयकों के भुगतान न होने के कारणों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया हैं।
श्री पटेल ने बताया कि क्रमोन्नति के आदेश जारी हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, परन्तु शिक्षकों को राशि का भुगतान संबन्धितों द्वारा अभी तक नहीं किया है। इसी प्रकार 7 वे वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त का भुगतान जून माह में हो जाना चाहिए था लेकिन तीन माह से भी अधिक समय के व्यतीत हो जाने के बाद भी नहीं किया है। कलेक्टर ने समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अध्यापक संवर्ग, शिक्षकों का वेतन एवं अन्य लंबित स्वत्वों का भुगतान समयसीमा में किया जाए। प्राप्त शिकायतों के अनुसार निर्धारित समयसीमा में वेतन के अतिरिक्त स्वत्वों जैसे हड़ताल अवधि का वेतन, सातवा वेतनमान एरियर्स, छटवा वेतनमान एरियर्स अध्यापक संवर्ग तथा क्रमोन्नति एरियर्स के भुगतान की कार्यवाही पूर्ण की जाए। यदि इसमें लापरवाही की गई तो संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी लिपिक का माह सितंबर पेड इन अक्टूबर को वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाही भी की जाएगी। इसी प्रकार संकुल द्वारा उपरोक्त अनुसार देयक भुगतान हेतु बीईओ कार्यालय में जमा करते ही तीन दिन के अंदर देयक कोषालय में प्रस्तुत कर देंगे अन्यथा बीईओ और उनके प्रभारी लिपिक का वेतन रोकने के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!