इटारसी। आनंद उत्सव 2018 के अंतर्गत 14 से 28 जनवरी तक तीन चरणों में कार्यक्रम होंगे। प्रथम चरण जिले के ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, शहरी क्षेत्रों में 14 से 21 जनवरी तक होगा। इसके तहत लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन कीर्तन, नाटक तथा खेलकूद की गतिविधियां परिपूर्ण जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस मान्यता के आधार पर आनंद उत्सव की परिकल्पना की गई है। आनंद विभाग ने आनंद उत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी से मनाने का निर्णय लिया है।
केसला विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य ने बताया कि आनंद उत्सव 2018 अंतर्गत सभी आयु वर्ग के ग्रामीण महिला, पुरुषों के लिए खेल तथा सांस्कृतिक आयोजन किये जाएंगे। आनंद उत्सव 2018 अंतर्गत 14 से 21 जनवरी के बीच ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में, 22 से 24 जनवरी के बीच विकासखंड स्तर पर तथा 24 से 28 जनवरी के बीच जिला स्तर पर आयोजिन होंगे। ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में आयोजित उत्कृष्ट आयोजनों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जावेगा। उन्होंने आग्रह है कि सभी आयु वर्ग के लोगों को आनंद उत्सव में सहभागिता करनी चाहिए।