आपकी सरकार आपके द्वार : आवेदन पत्रों की रही कमी

बनखेड़ी। बनखेड़ी में आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर जिला सीओ एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत सिंहपुर द्वारा किया गया। उसके बाद आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का बनखेड़ी मंडी प्रांगण में दोपहर 1:30 से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। जिसमें लोगों ने अपनी समस्याएं बताई एवं उनका निराकरण अधिकारियों द्वारा किया गया। मंडी प्रांगण में जगह-जगह शिकायत पंजीयन केंद्र बनाए गए जिसमें लोगों को आवेदन देकर अपनी समस्याएं के आवेदन दिए। सबसे बड़ी समस्याएं पट्टे की रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य पलिया ने क्षेत्र की मुख्य मांग उमरधा रोड़ को मंच से रखी, जिसमें कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा। टेंडर अन्य ठेकेदार को दे कर कार्य जल्द प्रारंभ करवाया जाएगा। कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस वर्ष उन्हें यूरिया की कमी नहीं आने देंगे। शिविर में जिन लोगों की पट्टे की समस्या थी लोगों को तुरंत पट्टे वितरण किए गए जो लोग रह गये हैं उन्हे 15 दिनों में पट्टे उपलब्ध करवाएं जाने का आश्वासन दिया।

bankhedi201019 1

आवेदन पत्रों की कमी
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंडी प्रांगण में पंजीयन केंद्र बनाए गए जिसमें लोगों को अपनी समस्याओं हेतु आवेदन दिए जा रहे थे जिन्हें भरवा कर वापस लिए जा रहे थे। कार्यक्रम में मात्र एक हजार आवेदन छपवाए गए थे, जिससे कई लोगों को आवेदन पत्र नहीं मिल सके और वे अपनी समस्या नहीं बता पायें।

रंगोली के माध्यम से दिया संदेश
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महिला बाल विकास द्वारा रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!