आपरेटिंग, टीआरडी और आरपीएफ ने जीते मैच

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेल संस्थान 12 बंगला के तत्वावधान में रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मुकाबला कुली इलेवन और आपरेटिंग एकादश के मध्य हुआ। कुली इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट पर 88 रन बनाए। टीम के संजय ठाकुर ने 21 एवं गोटू केवट ने 19 रन बनाए। आपरेटिंग की ओर से मुकेश चौहल एवं योगेश ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए आपरेटिंग की टीम ने मात्र 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के राहुल मेन आफ द मैच ने 53 एवं धर्मेन्द्र जायसवाल ने 25 रन बनाए।
दूसरे मैच में पहले खेलते हुए टीआरडी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 109 रन का स्कोर बनाया। खेमेन्द्र ने छह चौके और चार छक्कों के साथ 60 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेडिकल इलेवन की टीम 67 रन पर ही आउट हो गई। मेन आफ द मैच खेमेन्द्र को मिला। तीसरा मैच आरपीएफ और टीआरएस बी के मध्य खेला गया। आरपीएफ ने 143 रन बनाए। दुर्गासिंह ने 75 रन बनाए। कप्तान प्रवेश ने 41 रनों का योगदान दिया। जवाब में टीआरएस की टीम 93 रन ही बना सकी।

error: Content is protected !!