इटारसी। वार्ड 16 एवं 17 के वार्डवासियों द्वारा काली मंदिर के सामने वर्षों से शराब दुकान में शराब बेची जा रही है, जिससे वार्डवासियों महिला एवं बालिकाओं को शराबियों गाली-गलौच एवं अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ता है। रेल्वे स्टेशन से सोनासांवरी ग्रामवासी भी इसी रास्ते से निकलते हैं। एमजीएम कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर ही अंगे्रजी शराब दुकान है, इसी मार्ग पर कन्या महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज है, इसी मार्ग से कॉलेज के छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा काली मंदिर के सामने स्थित शराब दुकानों को वार्ड से हटाने का हस्ताक्षर अभियान भी पूर्व में चलाया जा चुका है, बावजूद आज भी यह दुकान यहाँ संचालित की जा रही है। आप कायकर्ताओं ने व वार्डवासी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शराब दुकानें वार्डों से बाहर कहीं ओर स्थापित की जायें। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश गुप्ता, कुलभूषण पाराशर, प्रवीण कौशल, जयंत शर्मा, फारूख शाह, सुभाष भैसारे, आशा पवार, विद्या गुप्ता एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।