आबादी के बीच था तंबाकू का गोदाम, आग लगी तो सांस लेना मुश्किल

इटारसी। जब सब सो रहे थे, सूरजगंज चौराहे के पास पूर्व मंत्री सरताज सिंह के घर के पीछे स्थित तंबाकू की गोदाम में आगे के शोले धधक रहे थे। आग तंबाकू के बोरों में लगी थी, तो आसपास के लोगों का जीना मुश्किल था। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सूचना पर दमकल पहुंची, आग की लपटों में घिरे बोरों में पानी डालना शुरु किया तो धुंए का ऐसा गुबार उठा कि वहां आसपास खड़े रहना और सांस लेना भी मुश्किल हो गया। तंबाकू की गोदाम में रखे अधिकांश बोरे जल गए। आग पर काबू पा लिया है, लेकिन वहां उसकी गंध अब भी बाकी है।
सूरजगंज चौराहे पर पूर्व मंत्री और वर्तमान में सिवनी मालवा से विधायक सरताज सिंह के निवास के पीछे स्थित तंबाकू गोदाम में आग का पता सुबह करीब 5:30 बजे चला। आग का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन तो नहीं हुआ, लेकिन इसमें लाखों का नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है। रहवासी इलाके में इस तरह की गोदाम होने पर आश्चर्य भी है कि आखिर इस मामले में प्रशासन क्या कर रहा है, क्यों ऐसी गोदाम रहवासी इलाके में है जिससे आबादी की जान को खतरा हो सकता था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!