इटारसी। नगर पालिका में राजस्व समिति की बैठक में आमदनी बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद कुछ मोहर्रिर ने ऐसे बकायादारों के नाम बताए जो कर देने में आनाकानी कर रहे हैं। सीएमओ ने ऐसे लोगों का मामला लोक अदालत में देकर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो लोग आनाकानी कर रहे हैं कोर्ट के माध्यम से कुर्की की कार्यवाही कराई जाए।
बैठक में सीएमओ सुरेश दुबे, राजस्व समिति सभापति राकेश जाधव, राजस्व निरीक्षक संजय दीक्षित, राजस्व उप निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव, सदस्य सरोज उईके, अभिषेक कनोजिया, तुलसा वर्मा मौजूद रहे।