इटारसी। बगीचे में लगे आम पर अधिकार को लेकर ग्राम लुहारियाकलॉ में हुए झगड़े में दो युवक घायल हो गए। दोनों को यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में उपचार दिया गया। रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजे इंदरगिरि गोस्वामी और अखिलेश गिरि गोस्वामी अपने आम के बगीचे में खड़े थे, कि उसी दौरान अजीतगिरि गोस्वामी, विनीत गिरि गोस्वामी और उनके पिता मिथलेशगिरि गोस्वामी वहां पहुंचे और कहा कि यह हमारा बागीचा है, तुम लोग यहां क्यों आए हो? इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और लाठियों के अलावा मारपीट में कुल्हाड़ी का प्रयोग हुआ। घटना में इंदरगिरि के सिर में डंडे और अजीत के कंधे और हाथ में कुल्हाड़ी की चोट आयी है। दो अन्य को भी मामूली चोट आयी है। यहां अस्पताल में विनीत, अजीत, इंदर और अखिलेश की मेडिकल जांच कर उपचार दिया है। रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।