आम तोडऩे पर विवाद, मारपीट की

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर में एक खेत पर आम तोडऩे की बात पर हुए विवाद में दो लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी और गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार तिकरी पिता बद्रीप्रसाद 28 वर्ष निवासी रामपुर अपने खेत पर था कि आरोपी लल्लू यादव पिता कामता प्रसाद और कामता प्रसाद उसके खेत पर आकर आम तोडऩे लगे। मना करने पर इनमें विवाद हो गया और दोनों ने विनोद को गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
अवैध देसी शराब जब्त
सनखेड़ा नदी की पुलिया से रामपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से अवैध देसी प्लेन शराब के 21 पाव जब्त किये हंै, जो इस शराब को कहीं खपाने की फिराक में था। पुलिस ने शराब की कीमत 1680 रुपए बतायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनखेड़ा नदी की पुलिया के पास से पुलिस ने आधार सिंह पिता मंगल सिंह साहू 52 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वह शराब के साथ पुलिया के पास था और इसे कहीं खपाने की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

narmadanchal requied

Leave a Comment

error: Content is protected !!