आया मानसून, बदला मौसम का मिजाज

इटारसी। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए बारिश राहत लेकर आयी है। पिछले तीन दिन से आसमान पर बादलों की मौजूदगी रही है और आज सुबह से ही कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने शहर को तर-बतर कर दिया साथ ही तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश, हवा और बादलों की मौजूदगी ने तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर ला दिया है। तीन महीने की भीषण गर्मी और तपन से मानसून की इस बारिश से आखिरकार राहत मिली है। मानसून प्रदेश में प्रवेश कर चुका है और बारिश जारी है। जिले में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है। वहीं मौसम मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

राहत के साथ परेशानी भी
सुबह और दोपहर में हुई तेज बारिश ने जहां ठंडक लाकर आमजन को गर्मी से राहत प्रदान की है तो वहीं निचले इलाकों में पानी भरने और निकास व्यवस्था बिगड़ जाने से सड़कों पर भी पानी भर गया था। भारत टाकीज क्षेत्र, सिंधी प्राथमिक शाला के सामने सड़क पर बड़ी मात्रा में पानी भर गया था तथा नालियां चौक होने से यहां निकासी नहीं हो पा रही थी। इसी तरह से कुछ लाइन क्षेत्र, सोनासांवरी नाका, नाला मोहल्ला के निचले इलाकों में आंशिक रूप से कुछ देर पानी भरा रहा। नेशनल हाईवे पर पूर्व की तरह इस बार भी जरा सी बारिश में पानी भर गया था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!