इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ परिवार एवं सेवा भारती इटारसी द्वारा वैश्विक महामारी के चलते गरीब परिवारों में बांटने के लिए बुधवार को द्वितीय चरण में 50 किट तैयार की जा रही है। पूर्व में ऐसी 50 किट बांटी जा चुकी हैं व 200 किट और बांटने का लक्ष्य है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरेंद्र सिंह सोलंकी एवं जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए उन अति गरीब परिवारों को भोजन की कच्ची सामग्री देने हेतु निरन्तर कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती परिवार दोनों ही 25 मार्च से इस सेवा भावी कार्य में लगे हुए हैं। दोनों राष्ट्रवादी संगठनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती परिवार ने न केवल इटारसी अपितु पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के अनुरोध पर हर अति गरीब परिवार तक भोजन सामग्री पहुचे इस कार्य को निरन्तर जारी रखा है।