इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में भैयाजी चन्ने स्मृति सेवा न्यास जिला नर्मदापुरम द्वारा आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में लगे रक्तदान शिविर में स्वयं सेवकों ने 20 यूनिट रक्तदान किया गया है। एक युवती ने भी इस शिविर के माध्यम से रक्तदान किया है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय ने बताया कि शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला संघचालक पवन अग्रवाल, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, ब्लड बैंक शाखा ने डॉ. दिनेश यादव, भैयाजी चन्ने न्यास के कोषाध्यक्ष प्रकाश ताम्रकार मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।