आरपीएफ की सतर्कता से मिले युवक को दस्तावेज

इटारसी। आरपीएफ को गश्त के दौरान प्लेटफार्म 1 के खंडवा छोर पर बैंच पर एक फाइल मिली जिसमें कुछ कीमती कागजात थे। आरपीएफ ने उसके वास्तविक मालिक को तलाश करके वह फाइल उसे सौंप दी।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई बीपी पांडे और आरक्षक सतीष चौधरी प्लेटफार्म 1 पर गश्त कर रहे थे कि वहां बैंच पर एक फाइल रखी मिली। फाइल को अनेक यात्रियों को दिखाकर पूछताछ की तो किसी ने भी उसे अपनी होना नहीं बताया। फाइल खोलकर देखा तो उसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज हायर सैकंड्री की मार्कसीट, बीसीए, पॉलिटेक्निक व स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, रोजगार पंजीयन कार्ड, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, वोकेशनल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, रिज्यूमे आदि मूल दस्तावेज थे। फाइल में एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर 8878074275 मिला जिस पर कॉल किया तो उसने अपना नाम धीरेंद्र कुमार मांझी पुत्र रामनरेश मांझी, उम्र 20 वर्ष, पोस्ट तहसील मनगवां, जिला रीवा मध्य प्रदेश बताया। उसने बताया कि उसकी मूल दस्तावेज की फाइल कहीं गम गई है, जिस पर उसे फाइल के इटारसी में होने की सूचना दी। युवक आरपीएफ थाना इटारसी में आया और उसे फाइल को चेक कराकर सही हालत में सुपुर्द कर दिया। इस तरह से आरपीएफ की सतर्कता से एक युवक को उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज मिल गये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!