आरपीएफ ने पकड़े रेल टिकट के दो दलाल

इटारसी। आरपीएफ ने रेलवे के अवैध टिकट का व्यापार करने वालों पर आज दोपहर कार्रवाई की है। आरपीएफ के सब इंसपेक्टर अजीत सिंह, धर्मपाल सिंह, आरक्षक संतोष कुशवाह, प्रधान आरक्षक अरविंद पचौरी ने आरएमएस गुमटी नंबर 12 एवं 13 में संचालित साईं राम टूर एंड ट्रैवल्स पर छापामार कार्रवाई कर 47 अवैध रूप से बनाए आरक्षित ई-टिकट जब्त किए जिनका मूल्य 67 हजार 105 रुपए है।
इसी के साथ ही एक मोबाइल, एक एलसीडी मोनीटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक डोंगल जब्त कर नीरज केवट पिता अजय केवट 19 वर्ष, निवासी मालवीयगंज को गिरफ्तार किया। इसी तरह से महालक्ष्मी टै्रवल्स दुकान नंबर दो गोठी धर्मशाला से 3 अवैध रेलवे आरक्षित ई-टिकट जिनका मूल्य 8 हजार 35 रुपए है, जब्त किए। यहां से एक एलसीडी मोनीटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक कीबोर्ड, माउस की जब्ती की। यहां से केतन पिता कमलेश गौर 28 वर्ष निवासी भगतसिंह नगर नाला मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध अवैध टिकट दलाली का प्रकरण रेलवे अधिनियम के तहत दर्ज किया। आरपीएफ थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी मामले में जांच जारी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!