इटारसी। सतपुड़ा टायगर रिजर्व से निकलकर तवानगर के आसपास घूम रहा बाघ आज भी लोगों को दिखाई दिया। आज शाम को लोगों ने इसे काफी करीब से देखा। कल पुलिस ने लोगों को पास नहीं जाने दिया था। कल के शिकार को आज भी खाकर बाघ आराम करता रहा और लोग उसका वीडियो बनाते रहे। आज भी बाघ कल वाले स्थान पर ही रहा। हमें ऐसे ही एक नागरिक से वीडियो मिला है जो उन्होंने इटारसी से तवानगर लौटते वक्त बाघ का आराम फरमाते बनाया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक काफी निकट जाकर वीडियो बना रहा है। आज कई लोगों ने बाघ के मूवमेंट को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया है।
गौरतलब है कि रविवार की शाम को बाघ ने यहां कुईया वाले प्राचीन माता मंदिर के पास एक बैल का शिकार किया है। कल पुलिस ने एहतियात के तौर पर वहां पहुंचकर लोगों को घटना स्थल के काफी पहले रोक दिया था। करीब डेढ़ घंटे आमने-सामने रहने के बाद बाघ ने बैल का शिकार किया और कुछ देर बाद उसे घसीटकर जंगल के भीतर ले गया। यह घटनाक्रम शाम 5:30 से 7 बजे तक चला। 7 बजे अंधेरा होने पर बैल ने भागने की आखिरी कोशिश की और बाघ ने उसे गर्दन पकड़कर झपट लिया और गुत्थमगुत्था करके घसीटते हुए जंगल के भीतर ले गया। पुलिस के अनुसार इस दौरान वन विभाग को भी सूचना की गई थी।