इटारसी। होशंगाबाद में चल रहे संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा मेले में इटारसी का आलाप ग्रुप एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम पेश करेगा। आलाप म्यूजिकल ग्रुप के मनीष जैसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में भोपाल से गायिका नीति मालवीय एवं कॉमेडियन एंकर प्रकाश पगारे भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शाम 7 से रात 10:30 बजे तक चलेगा।