आवारा कुत्तों का बढा आतंक, 15 मरीज पंहुचें अस्पताल

आवारा कुत्तों का बढा आतंक, 15 मरीज पंहुचें अस्पताल

इटारसी। यदि आप सड़क से जा रहे हैं और आसपास कुत्ते दिखें तो हो जाईए सावधान! इन दिनों कुत्ते के काटने के मामले अचानक बढ़े हैं। पिछले तीन दिन में ही इटारसी के सरकारी अस्पताल में कुत्ते के शिकार हुए लोगों की संख्या एक दर्जन से अधिक पहुंच गई है। चिंता की बात तो यह है कि अभी अस्पताल में एंटी रैबीज़ इंजेक्शन भी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। कुत्ते के शिकार होकर आने वालों की अचानक बढ़ी संख्या के बाद यहां जो कुछ इंजेक्शन थे, वे भी खत्म हो गए हैं। मंगलवार को जिला चिकित्सालय से इनके मिलने की संभावना है।
पिछले तीन दिनों में शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में कुत्ते का शिकार हुए डेढ़ दर्जन से अधिक मरीज यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। अस्पताल के अधीक्षक बताते हैं कि अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म हो चुके हैं। ऐसे में जिला अस्पताल पर निर्भरता है, लेकिन वहां से भी फिलहाल एंटी रैबीज़ वैक्सीन नहीं मिले हैं। आज यहां से जिला अस्पताल एंटी रैबीज वैक्सीन लेने के लिए भेजा गया था लेकिन वहां से ये प्राप्त नहीं हुए। अब कल को फिर कर्मचारियों को भेजा जाएगा. संभवत: मंगलवार को जिला अस्पताल से एंटी रैबीज़ वैक्सीन प्राप्त हो सकेगी।
कब, कहां हुए शिकार
14 जनवरी – सुमित पिता सोनू 13 वर्ष निवासी बंगलिया, रेहान खान पिता अब्दुल करीम 5 वर्ष निवासी गरीबी लाइन.
15 जनवरी – लाल साहब पटेल पिता नेमीचंद पटेल 27 वर्ष निवासी ग्राम तारारोड़ा, आदित्य पिता ओमप्रकाश मालवीय 12 वर्ष निवासी मालवीयग•ा
16 जनवरी – रामलखन पिता रामभरोस 35 वर्ष निवासी घाटली, नेहा पिता बिरजू अहिरवार 4 वर्ष बंगलिया, गुरु बकोरिया पिता शंभूदयाल 29 वर्ष ग्राम साकेत, सूरज पिता रामपाल 32 वर्ष निवासी अवाम नगर, रामविलास पिता सुखलाल 50 वर्ष निवासी नयायार्ड, विनोद पिता सालकराम कहार 32 वर्ष निवासी लुहारियाकलॉ, श्रद्धा पिता रामकिशोर चौरे 6 वर्ष निवासी पांजराकलॉ, मयंक पिता बलराम 4 वर्ष निवासी सूरजगंज, शानू पिता पप्पू सोनकर 5 वर्ष निवासी गरीबी लाइन इटारसी, हिमांशु पिता मनीष 10 वर्ष पुरानी इटारसी और इटारसी मजदूरी करने आए कृष्णा पिता मुन्नालाल 45 मलाजपुर बैतूल.
इनका कहना है…
हमारे पास एंटी रैबीज़ वैक्सीन खत्म हो गए हैं। कर्मचारी को होशंगाबाद भेजा था लेकिन वहां से आज ये प्राप्त नहीं हो सके हैं। मंगलवार को एंटी रैवीज़ वैक्सीन मिलने की संभावना है। फिलहाल जितने वैक्सीन थे, मरीजों को लगाए जा चुके हैं।
डॉ.एके शिवानी, अधीक्षक डॉ.एसपीएम अस्पताल

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!