आवारा मवेशी बन रहे दुर्घटना का सबब

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बारिश शुरु होने के साथ ही सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या में भी खासा इजाफा हो गया है। पशु पालक बारिश में अपने मवेशियों को यूं ही आवारा छोड़ देते हैं जो रोड पर बैठकर दुर्घटना का सबब बनते हैं। रोड पर बैठे ये मवेशी खुद भी दुर्घटना का शिकार होते हैं और वाहन चालकों की जान भी जोखिम में डालते हैं।
इन दिनों सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या सैकड़ों में है। जो अक्सर राहगीरों के लिए मुसीबत बन जाते हंै। गाय, सांड़, कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला का कहना है कि कांजी हाउस व्यवस्था खत्म हो गई है, अब पशुओं को गौशालाओं में रखा जाता है, शहर में पशुओं की बढ़ती संख्या की जानकारी है, जल्द ही इसके लिए नपा के अमले को लगाकर सड़कों से पशुओं को हटवाया जाएगा।
मुख्य बाजार, तेरहवी लाइन से न्यास कालोनी रोड, एमजीएम कालेज से सूरजगंज रोड, सूरजगंज चौराह से रेलवे स्टेशन रोड के अलावा ओवरब्रिज, खेड़ा, पुरानी इटारसी, पथरोटा और पीपल मोहल्ला में खासी संख्या में मवेशी बीच रोड पर बैठकर दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। बाजार व सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी दुकानदारों व राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं, इन मवेशियों द्वारा लोगों के सामान का नुकसान करना आम बात हो गई है। नगर पालिका द्वारा अभी तक कोई टीम बना इन आवारा मवेशियों को पकडऩे का अभियान नहीं चलाया गया है जिससे बाजार व सड़कों में घूम रहे आवारा मवेशियों की समस्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में शहर और हाईवे पर पशुओं का जमावड़ा बड़ी संख्या में है। हर रोज पशु वाहनों से टकराकर घायल भी हो रहे हैं और दुपहिया वाहन चालक इनसे टकराकर घायल हो रहे हैं। अभी बीते दो दिन में नगर पालिका कार्यालय के पास सूरजगंज से रेलवे स्टेशन रोड पर बीच सड़क पर बैठे पशुओं से चार वाहन चालक घायल हो चुके हैं। बारिश में मिट्टी गीली होती है और सड़कों पर पानी जल्दी सूख जाता है तो ये सड़कें ही इनका स्थायी ठिकाना हो जाती है। बारिश के पूरे सीजन में ये वाहन चालकों की परेशानी का सबब बनते हैं।

इनका कहना है…!
कांजी हाउस व्यवस्था तो खत्म हो गयी है, हमें इनको गौशालाओं में भेजना होगा। हम जल्द ही नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाकर गौशालाओं में भिजवाएंगे।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ

error: Content is protected !!