आशी को मिला वुमन आफ द फ्यूचर का अवार्ड

इटारसी। मप्र के आदिवासी बाहुल्य जिलों में विगत पांच वर्षों से विज्ञान संचार के लिए काम कर रही आशी चौहान को जयपुर राजस्थान में वुमन ऑफ द फ्यूचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आशी होशंगाबाद जिले के केसला ब्लॉक में भी विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर चुकी हैं।
भोपाल में रहने वाली युवा कम्युनिकेटर आशी चौहान को जयपुर में आयोजित वुमन ऑफ द फ्यूचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री सुज़ैन बर्नर्ट, अभिनेता अखिल मिश्रा, नवनी परिहार, बॉलीवुड अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने आशी को यह सम्मान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के 19 आदिवासी बहुल्य जिलो में निरंतर 05 वर्षों से विज्ञान संचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने के उपलक्ष्य में यह सम्मान दिया है। आशी ने इस क्षेत्र अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर बच्चों एवं आमजनों में वैज्ञानिक जागरूकता के लिए खगोल विज्ञान, चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, किशोरी जागरूकता कार्यक्रम, अंधविश्वास को दूर करने संबंधी जानकारी देना एवं उसका प्रचार-प्रसार करने में आशी ने अहम भूमिका निभाई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!