इटारसी। इंदिरा नगर कॉलोनी नयायार्ड में पिछले 2 वर्षों से नालों का पानी हीरामन दमाड़े के घर सामने भरा है। उस पानी को निकालने के लिए कई बार सरपंच ने प्रयास किया मगर वहां पानी नहीं निकल पाया।
आज मंगलवार को हीरामन दमाड़े के घर इंजीनियर हर्षेन्द्र तिवारी, मेरहगांव सरपंच जित्तू पटेल एवं सचिव अखिलेश चौधरी ने सर्वे किया। इंजीनियर को पूरी जानकारी दी गई। सर्वे के बाद इंजीनियर एवं सरपंच ने बताया कि हीरामन दमाड़े की समस्या का जल्दी ही समाधान किया जाएगा।