इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तत्वावधान में यहां गांधी मैदान पर लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी, जसपाल सिंह पाली भाटिया, राजकुमार उपाध्याय केलू, पारस जैन, अर्जुन भोला की उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगिता का पहला मैच इंडियन क्लब और सिंध क्लब इटारसी के बीच खेला गया जिसमें इंडियन क्लब विजयी रहा। दूसरे मैच में राजेन्द्र क्लब और रेलवे की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रेलवे क्लब विजयी रही। प्रतियोगिता का मेन आफ द मैच इंडियन क्लब के कप्तान अंकित डोले रहे।