इक्कवान किसानों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। स्वराज ट्रैक्टर डिवीजऩ के सीईओ हरीश चव्हाण के इटारसी आगमन पर स्वराज ट्रैक्टर्स के अग्रणी डीलर मेसर्स पाल ट्रैक्टर्स ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर ड्रोन से उन पर पुष्प वर्षा की गई। श्री चव्हाण ने 51 कृषकों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर पत्रकार एवं कृषकों को संबोधित करते हुए श्री चव्हाण ने कंपनी की विभिन्न योजनाओं एवं सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया। श्री चव्हाण ने बताया की स्वराज कंपनी महिला कृषकों के लिए प्रेरणा नाम से एक विशेष योजना चलाती है, जिसमे ग्रामीण महिलायें विशेष रूप से लाभान्वित होती हैं। श्री चव्हाण ने कंपनी द्वारा संचलित विशेष योजनाओं की जानकारी दी। किसानों की समस्या को संबंधित करते हुए उन्होंने जल संरक्षण एवं उन्नत कृषि यंत्रों द्वारा एडवांस फार्मिंग के तरीकों से किसानों को अवगत कराया। श्री चव्हाण का ये पहला इटारसी दौरा था। भविष्य में कंपनी जल संरक्षण एवं फसल अवशेष प्रबंधन के तरीके विकसित करने पर काम कर रही हैं।
इस अवसर पर पाल ट्रैक्टर्स के संचालक प्रमोद बवेजा, रोहित बवेजा, मैनेजर जितेंद्र बाजपाई कंपनी के स्टेट हेड आशीष अग्रवाल, एरिया मैनेजर मनमोहन गायकवाड़, टेरिटरी मैनेजर प्रेम चतुर्वेदी, सर्विस हेड पुनीत शुक्ल, सर्विस मैनेजर पवन श्रीवास्तव मौजूद थे।

error: Content is protected !!