इटारसी, भोपाल और विदिशा का सेमीफाइनल में होगा मुकाबला

इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में गांधी मैदान में चल रही शैलेन्द्र सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल जयहिंद बनाम सीएंडडब्ल्यू इटारसी के बीच खेला गया। जयहिंद क्लब के कप्तान अतुल राठौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम के रूपेश ने 45 रन और अतुल अवस्थी ने 33 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 189 पहुंचाया। जवाब में सीएंडडब्ल्यू की टीम 163 रन बनाकर आउट हो गई। जय हिंद क्लब ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चौथा क्वार्टर फाइनल भोपाल बनाम जीनियस एकेडमी के बीच हुआ। भोपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। जीनियस की ओर से अर्पण दुबे ने 85 रन एवं विजुल ने 86 रन बनाए। टीम का स्कोर 20 ओवर में 219 रन रहा। जवाब में भोपाल की ओर से जय देवनानी ने 40 गेंदों पर 123 रन बनाकर अपने शतक से टीम को 4 विकेट से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कराया। मैच के अंपायर सिद्दीकी और श्रीकांत पाटीदार थे। कमेंट्री आरके पांडे और अजीत चतुर्वेदी ने की।
इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। प्रवक्ता चंचल पटेल ने बताया कि कल पहला सेमीफाइनल सिंसियर क्लब इटारसी बनाम जय हिंद इटारसी के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल भोपाल बनाम विदिशा के बीच खेला जाएगा। आज के मैच के अतिथि पंकज चौरे, जितेंद्र ओझा, सुनील औरंगाबाद थे। इस मौके पर आयोजन समिति के देवेन्द्र चौहान, सुमेर चौहान, सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी, नीरज झा, अमित जायसवाल, थॉमस, रिचर्ड डिकोस्टा, देवेंद्र पाल, हैरी, मनीष सेतपालानी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!