इटारसी। शहर की कृषि उपज मंडी को प्रदेश की उत्कृष्ट मंडियों में शामिल किया गया है। ई-नेम में प्रशंसनीय कार्य के लिए मंडी को प्रदेश सरकार की ओर से प्रथम पुरस्कार मिला है। इसी तरह से ई-नाम मंडी के व्यापारियों में भी इटारसी के ही व्यापारी को प्रथम पुरस्कार मिला है।
कृषि उपज मंडी के लिए पुरस्कार अध्यक्ष विक्रम तोमर और सचिव सुनील गौर ने ग्रहण किया। प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर विसेन और मंडी बोर्ड के एमडी फैज अहमद किदवई ने पुरस्कार प्रदान किया। मप्र में द्वितीय पुरस्कार सतना को मिला जबकि तीसरा पुरस्कार भी होशंगाबाद जिले में आया जो पिपरिया की कृषि मंडी को मिला है।
मध्यप्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन कृषि उपज मंडियों को ई-नेम योजना के तहत आज भोपाल में पुरस्कृत किया है। इटारसी मंडी का प्रथम स्थान पर चयन हुआ है। सोमवार को भोपाल में आयोजित एक समारोह में कृषि मंत्री गौरीशंकर विसेन एवं मंडी बोर्ड के एमडी फैज अहमद किदवई ने इटारसी कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर और मंडी सचिव सुनील गौर को यह पुरस्कार प्रदान किया।