इसलिए किया था कुल्हाड़ी से हमला, पकड़ाए

इटारसी। बीती रात को सूरजगंज में एक किसान पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, किसान के बेटे की बाइक लहराने पर आरोपियों में से एक के द्वारा गाली-गलौच करने पर हुए विवाद के बाद मामला बढ़ा और किसान पर एक आरोपी ने घर से कुल्हाड़ी लाकर हमला कर दिया था। आरोपियों पर धारा 307, 294, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई विक्रम रजक ने बताया कि पथरोटा निवासी रघुवीर चौरे 62 वर्ष अपने रिश्तेदार के यहां से तिरुपति कालोनी से अपने बेटे-बेटी और पत्नी के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे। एक बाइक पर पति-पत्नी थे, दूसरे पर बेटा और बेटी थे। सूरजगंज चौराहे से कुछ पहले दो युवक शराब के नशे में सड़क पर खड़े थे। जब बेटा और बेटी की बाइक उनके साइड से निकली और कुछ लहरायी तो युवकों में से एक ने गाली दे दी। इसी बात को लेकर श्री चौरे के बेटे ने बाइक रोकी और गाली देने का विरोध किया तो उनका विवाद होने लगा। पीछे रघुवीर चौरे भी बाइक से आ रहे थे, वे पहुंचे और उन्होंने गाली गलौच का विरोध किया तो कपिल मेहरा नामक युवक जो वहीं रहता है, घर से जाकर कुल्हाड़ी उठा लाया और उल्टे तरफ से रघुवीर चौरे के सिर पर वार कर दिया। इस बीच भीड़ बढ़ गई तो दोनों आरोपी भाग निकले, जिनको बाद में गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी का नाम अतुल बताया जा रहा है। घटना के बाद श्री चौरे को अस्पताल ले जाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको होशंगाबाद रेफर कर दिया है। रात को ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कपिल मेहरा पुराना अपराधी बताया जाता है जिस पर पहले भी कई अपराध दर्ज हैं।

goldmark Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!