इस वर्ष नहीं होंगे चौरिया कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह

इस वर्ष नहीं होंगे चौरिया कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह

वसंत पंचमी हो सकता है विवाह आयोजन
इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज का विवाह सम्मेलन अब इस वर्ष नहीं होगा। कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष इसे नहीं करने का निर्णय समाज के संगठन ने लिया है। अब इसे अगले वर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर कराने पर विचार किया जा रहा है। सामूहिक विवाह सम्मेलन को स्थगित करने की अधिकृत घोषणा आज बुधवार को समाज संगठन के अध्यक्ष राममोहन मलैया ने संरक्षक मंडल से सलाह के उपरांत की है।
समाज संगठन के अध्यक्ष राममोहन मलैया एवं प्रवक्ता गिरीष पटेल ने बताया कि संगठन के तत्वावधान में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम बैगनिया के संयोजन में 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर होना था। लेकिन कोरोना के कारण उसे पूर्व में जून माह तक स्थगित किया था और वर्ष के अंतिम विवाह मुहूर्त आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि याने भड़रिया नवमी पर करने की कार्ययोजना थी, परन्तु कोरोना संक्रमण पूर्णत: समाप्त नहीं होने से शासन द्वारा बड़े सामूहिक आयोजन की अनुमति नहीं दिये जाने से इसे स्थगित कर दिया है। सम्मेलन से विवाह करने जिन्होंने पंजीयन कराया था उनको पंजीयन शुल्क वापस किया जा रहा है। सम्मेलन स्थगित होने के बाद जिनका विवाह घर से हो रहा है उनके परिजनों से समाज के अध्यक्ष राममोहन मलैया निवेदन किया है कि वह शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने बेटे-बेटियों का विवाह सम्पन्न करायें। संगठन अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जो परिवार घर से विवाह करने में सक्षम नहीं हैं और सम्मेलन से ही अपने बेटे-बेटी का विवाह करना चाहते हैं उनके लिए आगामी वर्ष में बसंत पंचमी के अद्वितीय मुहूर्त पर सामूहिक विवाह किये जाने का विचार किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!