ईनामी दंगल और जिला केसरी कल

ईनामी दंगल और जिला केसरी कल

इटारसी। श्री हनुमान सेवा समिति एवं व्यायामशाला के तत्वावधान में स्व. हरीशचंद्र यादव चंदा पहलवान की स्मृति में 9 अप्रैल, रविवार को दोपहर 12 बजे से ईनामी आम दंगल एवं जिला केसरी दंगल का आयोजन होगा। इस दंगल में होशंगाबाद जिला केसरी का आयोजन भी होगा। इसमें खास बात यह है कि जिला केसरी शहर में पहली बार होने जा रहा है। श्री हनुमान सेवा समिति एवं व्यायामशाला के सदस्यों ने आज प्रेसवार्ता में दंगल के विषय में जानकारी दी। समिति के संरक्षक और यादव समाज के अध्यक्ष आरके यादव तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव पहाड़ी पहलवान ने बताया कि आम दंगल के साथ जिला स्तर का दंगल में होशंगाबाद जिला केसरी का चयन भी किया जाएगा। जिला केसरी के चयन के लिए अकोला महाराष्ट्र से कुश्ती के प्रशिक्षक लक्ष्मीशंकर यादव आ चुके हैं।
दंगल के लिए दिल्ली, आगरा, जबलपुर, इंदौर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सागर, रावेर महाराष्ट्र आदि से पहलवान आएंगे होशंगाबाद केसरी के लिए इटारसी, होशंगाबाद, सोहागपुर, बनखेड़ी, पचमढ़ी सहित जिले के पहलवान शामिल होंगे। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, पूर्व मंत्री सरताज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल करेंगी। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, मंडी समिति के अध्यक्ष विक्रम तोमर, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष होशंगाबाद ग्रामीण आशुतोष शरण तिवारी विशेष अतिथि रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!