अवैध देसी शराब जब्त
इटारसी। ईरानी डेरा पत्ती बाजार में आज दोपहर ईरानी महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में एक ने दूसरी की पिटायी करके गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर नानी इरानी नामक महिला ने डेरे के ही रशीदा बी पति काबुली खान 50 वर्ष को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ 294, 323, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस ने गुरुनानक वेयर हाउस के पास खेड़ा से अवैध देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 15 सौ रुपए बतायी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुनानक वेयर हाउस खेड़ा के पास से पंकज पिता धर्मदास यादव निवासी खेड़ा को 30 पाव देसी शराब के साथ आज शाम करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।