उज्ज्वला योजना दे रही गांवों को धुआं मुक्त जिंदगी : सिंह

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नि:शुल्क गैस कनेक्शन केन्द्र की भाजपा सरकार की देन है, समाज के अंतिम सिरे में रहने वाले परिवारों को रसोई घर में गैस कनेक्शन हो और वो भी मुफ्त, यह केवल भाजपा ही कर सकती है।
उक्त उद्गार यहां से 30 किलोमीटर दूर आदिवासी ग्राम सुखतवा में दो हजार महिलाओं को भारत पेट्रोलियम कंपनी के गैस कनेक्शन वितरण के दौरान पूर्व मंत्री और सिवनी मालवा विधायक सरताज सिंह ने गैस कनेक्शन वितरण के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इससे रसोईघर में होने वाले चूल्हे के धुए से भी बचाव होगा और ग्रामीणों को धुआं मुक्त जिंदगी मिल रही है।
इससे पूर्व श्री सिंह ने बीपीसीएल के महाप्रबंधक उमेश गौतम एवं प्लांट समन्वयक कोस्तुभ प्रसाद, एजेंसी संचालक हेमंत शुक्ला ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री गौतम ने महिलाओं को गैस कनेक्शन के उपयोग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। संचालन कर रहे सुनील बाजपेयी ने बताया कि वर्ष 2011 में भी केन्द्र सरकार के निर्देश पर 11 हजार कनेक्शन प्रदान किए गए थे। उज्ज्वला दिवस पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सात वर्गों के अंतर्गत आने वाले परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर गणपत उईके, अध्यक्ष जनपद पंचायत केसला, तारा बरकड़े, सदस्य जिला पंचायत, लखन राय, अशोक साहू, इटारसी नपा के पूर्व सीएमओ सुरेश दुबे, सोनू दीक्षित, राजेश मालवीय आदि उपस्थित थे। आभार एजेंसी संचालक हेमंत शुक्ला ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!